RAIPUR GAUMANS CASE : Sensation created due to discovery of cow meat…
रायपुर, 2 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गौ मांस मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना विधानसभा थाना क्षेत्र के छपोरा गांव की है, जहां गौ-सेवकों ने गौ मांस की तस्करी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मौके से एक चारपहिया वाहन और गौ मांस के अवशेष जब्त किए हैं और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ खुलासा
छपोरा गांव के निवासी भगवान दास गेन्डरे ने पुलिस को बताया कि 1 नवंबर को उन्होंने अपनी गाय को चरने के लिए छोड़ा था, लेकिन वह रात में घर नहीं लौटी। जब उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि इंदर चंद लहरी नाम के व्यक्ति ने गाय को काटकर उसका मांस बेच दिया।
भगवान दास ने तुरंत विधानसभा थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
पुलिस जांच में क्या निकला सामने
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि गाय की पहले ही मौत हो चुकी थी, जिसके बाद आरोपी ने बिना अनुमति के उसका मांस काटकर बेचने की कोशिश की। पूछताछ में आरोपी इंदर चंद लहरी ने इस बात को स्वीकार किया है।
कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। विधानसभा सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने गौ मांस बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि “पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है, जब्त सामग्री को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। जल्द ही विस्तृत खुलासा किया जाएगा।”
इस घटना के बाद क्षेत्र में धार्मिक तनाव और रोष का माहौल है। पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की है।
