CG PLASTIC ISSUE : सरकारी दुकानों में प्लास्टिक, छोटे दुकानदारों पर कार्रवाई दिखावा – कन्हैया अग्रवाल

CG PLASTIC ISSUE : Plastic in government shops, action against small shopkeepers is just a show – Kanhaiya Agarwal
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने प्रदेश में प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी शराब दुकानों के अहातों में प्रतिदिन लाखों की संख्या में प्रतिबंधित पानी पाऊच और गिलास बेचे जा रहे हैं, जिससे पूरे क्षेत्र की नालियां जाम हो गई हैं।
छोटे दुकानदारों पर कार्रवाई औपचारिकता
कन्हैया अग्रवाल ने बताया कि ठेले, खोमचे और छोटे दुकानदारों से प्लास्टिक जप्त करना केवल दिखावा है। उनका कहना है कि सचमुच कार्रवाई उत्पादन और आयात करने वाली इकाइयों पर होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि प्रतिबंधित प्लास्टिक का उत्पादन और आयात बंद हो जाए तो बाजार में यह सामग्री उपलब्ध नहीं होगी।
पर्यावरण और स्वास्थ्य पर असर
महामंत्री ने कहा कि प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग के कारण गौवंश की मौत हो रही है। इसके अलावा नालियां जाम होने से मच्छर पनप रहे हैं, जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।
सरकारी तंत्र पर आरोप
कन्हैया अग्रवाल ने आरोप लगाया कि शराब दुकानों में टेंडर के तहत संचालित अहातों में प्लास्टिक का उपयोग सीधे तौर पर आबकारी विभाग और प्रशासन की मिलीभगत बताता है।
उन्होंने मांग की कि त्योहारों के समय छोटे व्यापारी और सब्जी विक्रेता परेशान न हों।
प्रदेश कांग्रेस के अनुसार, छोटे दुकानदारों पर कार्रवाई केवल औपचारिकता है, जबकि असली जिम्मेदारी उत्पादन और आयात करने वाली कंपनियों पर होनी चाहिए।