chhattisagrhTrending Now

BREAKING NEWS:रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह , सीएम साय ने किया स्वागत

BREAKING NEWS: रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. उनके विमान से उतरते ही सीएम साय ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया. अमित शाह विश्व प्रसिद्ध बस्तर मेले के मुरिया दरबार में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. वे एयरपोर्ट से सीधे नया रायपुर स्थित मे-फेयर लेक रिजॉर्ट के लिए रवाना होंगे जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे.

BREAKING NEWS: विमानतल पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, कृषि मंत्री राम विचार नेताम ,पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल, महापौर मीनल चौबे, सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, मुख्य सचिव विकास शील, अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, आईजी अमरेश मिश्रा, संभागायुक्त महादेव कावरे, कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया.

बता दें, केंद्रीय गृहमंत्री शाह कल यानि 4 अक्टूबर को सुबह 11 बजे होटल से रवाना होकर विशेष विमान से जगदलपुर जाएंगे. जगदलपुर स्थित मॉ दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे, फिर मुरिया दरबार कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम सिरहासार भवन सिविल लाईन में आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम के बाद केंद्रीय गृहमंत्री शाह लालबाग पहुंचेंगे, जहां एक मंचीय कार्यक्रम में शामिल होंगे दोपहर भोजन के बाद करीब 3 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

 

Share This: