chhattisagrhTrending Now

CG New Government Medical Colleges: छत्तीसगढ़ में खुलेंगे 3 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज, 1077 करोड़ रूपए की मिली स्वीकृति

CG New Government Medical Colleges: रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudeo Sai) की पहल पर राज्य में चिकित्सा सुविधाओं का लगातार विस्तार हो रहा है. राज्य में तीन नए चिकित्सा महाविद्यालयों के निर्माण (New Govt Medical Colleges To Be Built) के लिए वित्त मंत्री ओपी चौधरी के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा विभाग को 1077 करोड़ रूपए (1077 Rs Budget Allocate) की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गयी है. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इसके लिए मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री का आभार जताया है.

 

राज्य सरकार ने जांजगीर-चांपा, कबीरधाम और मनेन्द्रगढ़ में नए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना के लिए बड़ी घोषणा की है. चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार जांजगीर-चांपा मेडिकल कॉलेज के लिए 357.25 करोड़ रूपए, कबीरधाम मेडिकल कालेज के लिए 357.25 करोड़ रूपए और मनेंद्रगढ़ मेडिकल कालेज के लिए 362.57 करोड़ रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गयी है.

यह स्वीकृति मेडिकल कॉलेजों के निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए प्रदान की गई है. इससे राज्य में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा तथा आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

 

Share This: