RAIPUR CRIME NEWS : दुकान से फोन छीनकर भागे तीन अंतराष्ट्रीय युवक, पुलिस नेआरोपियों को किया गिरफ्तार

RAIPUR CRIME NEWS : रायपुर. राजधानी में बीती तीन नाइजीरियाई युवक मोबाइल दुकान से मोबाइल लूटकर फरार हो गए. तीनों एक कार में आए थे. युवक मोबाइल रिपेयरिंग कराने पहुंचे थे. रिपेयरिंग का चार्ज दिए बिना वे दुकानदार से मोबाइल छीन कर कार से भाग निकले, लेकिन उन्हें आगे भीड़ ने उन्हें घेर लिया. एक युवक कार से बाहर निकला और दूसरे ने तेजी से कार चलाकर वहां से भाग निकलने में सफल रहा. इस दौरान उसने कई लोगों को टक्कर भी मारी. फिलहाल तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला गोलबाजार थाना क्षेत्र का है.
CRIME NEWS : जानकारी के मुताबिक तीनों नवा रायपुर के एक निजी विवि में पढ़ाई करते हैं. रवि भवन में एक युवक ने दो दिन पहले मोबाइल रिपेयरिंग करवाने दिया था. बुधवार को युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ रवि भवन पहुंचा. दुकान से मोबाइल लेने के बाद बिल का 12 हजार रुपए दिए बिना ही अपनी कार में बैठने लगा. दुकानदार ने रोका तो वह बहस करते हुए कार में बैठ गया. फिर कार से भागने के दौरान कई लोगों को टक्कर भी मारी.