chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG CRIME BREAKING : पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े चाकूबाजी, युवती की मौत

CG CRIME BREAKING : A stabbing incident at a petrol pump in broad daylight results in the death of a young woman.

अंबिकापुर, 2 अक्टूबर 2025। अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के चोपड़ापारा स्थित श्री कृपा फ्यूल्स पेट्रोल पंप में दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पेट्रोल पंप में कार्यरत युवती भारती टोप्पो पर एक युवक ने अचानक हमला किया और उन्हें कई बार चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय जनता ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। घटना के दौरान आरोपी भी लोगों को घायल करता हुआ फरार होने की कोशिश करने लगा, लेकिन स्थानीय लोगों की बहादुरी के चलते उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस ने आरोपी की पहचान जोगेंद्र पैकरा के रूप में की है। शुरुआती जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचकर घटना की जांच कर रहे हैं और आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो पुलिस की जांच में अहम साबित होगा।

 

 

 

 

Share This: