chhattisagrhTrending Now

CG CRIME: कलयुगी बेटे ने मां को डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

CG CRIME: सरगुजा। बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम सेदम में एक दर्दनाक घटना से हड़कंप मच गया। जहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां और पिता पर डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान उसने अपनी मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी सुखन साय मझवार (27) अपने माता-पिता के साथ सेदम गांव में रहता है। सोमवार शाम वह शराब के नशे में घर पहुंचा और अपनी मां तिजो बाई (54) से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा। जब मां ने पैसे देने से साफ इनकार किया, तो नाराज बेटे ने डंडे से उन पर हमला कर दिया। इस दौरान पिता शनी राम बीच-बचाव के लिए आए तो उन पर भी हमला किया।

बेटे की बर्बरतापूर्ण पिटाई के कारण मां गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही मौत हो गई। पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए और चलने-फिरने में असमर्थ थे। पड़ोसियों ने तुरंत बतौली पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। घायल पिता को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी सुखन साय मझवार शराब पीने का आदी हो गया था और परिवार से लगातार पैसे मांगकर परेशान कर रहा था। घटना के बाद आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 103(1), 296, 351(3), 115(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

 

Share This: