Trending Nowशहर एवं राज्य

RAHUL GANDHI STATEMENT : बिहार में अतिपिछड़ा न्याय संकल्प, राहुल गांधी का BJP पर हमला

RAHUL GANDHI STATEMENT : Extremely backward justice resolution in Bihar, Rahul Gandhi attacks BJP

नयी दिल्ली, 25 सितंबर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार में ‘अतिपिछड़ा न्याय संकल्प पत्र’ जारी करने के बाद भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि महागठबंधन अति पिछड़े, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग को उनका पूरा हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

राहुल गांधी ने कहा कि यह सिर्फ शिक्षा का मामला नहीं है, बल्कि अति पिछड़ों की बराबरी और सम्मान की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि निजी कॉलेज और विश्वविद्यालयों में भी आरक्षण लागू होगा और निजी स्कूलों की आरक्षित सीटें एससी/एसटी/ओबीसी/ईबीसी बच्चों को मिलेंगी। इसके साथ ही नियुक्तियों में अन्यायपूर्ण प्रथाओं को खत्म किया जाएगा।

पूर्व अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि शिक्षा इन समुदायों की प्रगति का सबसे बड़ा साधन है और महागठबंधन के संकल्प से समान विकास और सच्चा सामाजिक न्याय सुनिश्चित होगा।

साथ ही, राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा चाहे जितना भी ध्यान भटकाने की कोशिश करे, महागठबंधन अपने संकल्प पर अडिग रहेगा और अति पिछड़े समाज की भागीदारी और अधिकारों को मजबूत करेगा।

 

 

Share This: