chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : संजय शर्मा उत्तर प्रदेश में सम्मानित

CG NEWS: Sanjay Sharma honored in Uttar Pradesh

बरेली, उत्तर प्रदेश, 21 सितंबर 2025: बरेली के संजय गांधी कम्यूनिटी हॉल में 20 और 21 सितंबर को आयोजित मिस्टर यूपी बॉडी बिल्डिंग, मेन क्लासिक और बाबा क्लासिक स्पर्धा का भव्य आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में 250 से अधिक खिलाड़ी और अधिकारी शामिल हुए।

रायपुर के संजय शर्मा इस प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक रहे। अन्य निर्णायक थे डॉ. नाजुमन नबी (अल्ताब, यूपी), शिवकुमार थापा (राजस्थान), अली अब्बास और दीपक हलघर (उत्तर प्रदेश)।

प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के अनुसार खिताब, ट्रॉफी, पदक और नगद पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर संजय शर्मा, सचिव इंडियन फिटनेस बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन, को उनकी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धियों के लिए बरेली एवं यूपी बॉडी बिल्डिंग संघ द्वारा श्रीफल से सम्मानित किया गया।

मुख्य विजेताओं की सूची इस प्रकार है:

चैंपियन ऑफ चैंपियंस: नईम अहमद

मसक्यूलर मैन ऑफ यूपी: रेहुल कुमार

मिस्टर इम्प्रूव्ड बॉडी बिल्डर: जैद

बेस्ट पोजर: मोहम्मद हम्ज़ा

फिटनेस चैंपियन: राहुल कुमार

मिस्टर बरेली: अशरूक

पुरस्कार स्वरूप विजेताओं को नगद पुरस्कार, ट्रॉफी, स्कूटी और साइकिल प्रदान की गई। आयोजन की सफलता पर सभी खिलाड़ियों और निर्णायकों को बधाई और शुभकामनाएं दी गई।

Share This: