छत्तीसगढ़ में SIR को लेकर PCC चीफ बैज का बयान, कहा- पहले सभी राजनीतिक दलों से करे विचार-विमर्श

Date:

रायपुर। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने शनिवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि राज्य में SIR की प्रक्रिया को लेकर चुनाव आयोग को स्पष्ट करना चाहिए कि यह विधानसभा, लोकसभा, नगरीय या पंचायत किस चुनाव के लिए हो रही है। बैज ने कहा कि चुनाव आयोग किसी भी काम की शुरुआत से पहले सभी राजनीतिक दलों से विचार-विमर्श करे और पारदर्शिता बनाए। उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने और काटने की प्रक्रिया अक्सर विवादों में रहती है। इसलिए इस बार यह पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो।

बीजेपी का कार्टून पोस्टर और कांग्रेस पर तंज

इधर, छत्तीसगढ़ बीजेपी ने एक कार्टून पोस्टर जारी किया है। इसमें सचिन पायलट को भूपेश बघेल और दीपक बैज पर गुस्सा होते हुए दिखाया गया है। पोस्टर में तंज कसते हुए लिखा गया – “छत्तीसगढ़ कांग्रेस में मची रार” और “कांग्रेस की रैली में रुपए बांटने के बाद भी नहीं जुट रही भीड़”।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दीपक बैज ने कहा, “भाजपा चाहे तो हमारी सभा में आकर वीडियोग्राफी कर ले, हमें कोई आपत्ति नहीं। मैं गारंटी देता हूं कि हम उन्हें बीच में सीट देंगे और वे खुद भीड़ का अंदाजा लगा सकते हैं।”

ईडी और केंद्रीय एजेंसियों पर साधा निशाना
ईडी के चालान को लेकर भी बैज ने भाजपा और केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “भाजपा और केंद्रीय एजेंसियों के पास झूठे आरोप लगाने के अलावा कुछ भी नहीं है। कांग्रेस नेताओं को डराने के लिए कहानियां गढ़ी जा रही हैं, लेकिन हमारे नेता इनसे डरने वाले नहीं हैं।”

कांग्रेस के कोषाध्यक्ष के लापता होने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने तंज कसा, “हमारा कार्यक्रम शानदार है। अगर कोषाध्यक्ष गायब है तो भाजपा जाकर ढूंढ ले। किरण देव और बाकी लोग जाकर खोजें।”

नक्सलियों की चिट्ठी पर बैज का बयान
हाल ही में नक्सलियों द्वारा कथित चिट्ठी लिखे जाने को लेकर भी बैज ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “नक्सलियों की चिट्ठी को लेकर अभी सरकार ने कोई स्पष्टता नहीं दी है। इसमें कितनी सच्चाई है, यह सरकार को तय करना होगा। लेकिन नक्सल संगठन को कमजोर आंकना सरकार का ओवर कॉन्फिडेंस है। इसी आत्मविश्वास के कारण पिछले दिनों हमारे एडिशनल एसपी शहीद हुए और अतिथि शिक्षक भी मारे गए। सरकार को लापरवाही और ओवर कॉन्फिडेंस में नहीं रहना चाहिए।”

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related