CG SEX RACKET : होटल सेक्स रैकेट में बड़ा खुलासा …

Date:

CG SEX RACKET : Big revelation in hotel sex racket…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। सुपेला गदा चौक स्थित होटल ईशा के मालिक निखिल मेश्राम उर्फ निक्कू उर्फ अमित (26 वर्ष) को 15 सितंबर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। इस मामले में अब तक तीन आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं।

ऐसे चलता था रैकेट

पुलिस जांच में सामने आया कि होटल मालिक दूसरे राज्यों से युवतियों को बुलाकर ठहराता था। फिर ग्राहकों को उनका फोटो और डिटेल्स वॉट्सऐप पर भेजता था। रेट तय होते ही ग्राहकों को होटल बुलाकर सौदा पूरा किया जाता था। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल से युवतियों की तस्वीरें और ग्राहकों से हुई बातचीत के सबूत जब्त किए हैं।

छापेमारी से खुला मामला

1 सितंबर को पुलिस ने गुप्त सूचना पर होटल ईशा में दबिश दी थी। इस दौरान होटल मालिक, मैनेजर शिव कुमार कुर्रे और एक ग्राहक को पकड़ा गया था। मौके से मोबाइल फोन, रजिस्टर और आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ। रजिस्टर में ग्राहकों और युवतियों का पूरा ब्योरा दर्ज था।

गिरफ्तारियां

1 सितंबर : मैनेजर शिव कुमार कुर्रे और एक ग्राहक गिरफ्तार।

बाद में : जांच के दौरान एक और आरोपी पकड़ा गया।

15 सितंबर : फरार मालिक निखिल मेश्राम गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

जांच का दायरा बढ़ा

पुलिस का कहना है कि निखिल मेश्राम इस रैकेट का मुख्य सरगना था और नेटवर्क अन्य राज्यों तक फैला हो सकता है। पुलिस अब मोबाइल डाटा और रजिस्टर के आधार पर ग्राहकों और अन्य आरोपियों की पहचान कर रही है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related