Trending Nowमनोरंजनशहर एवं राज्य

1xBet ED INVESTIGATION : युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा और सोनू सूद को ED का समन

1xBet ED INVESTIGATION : Yuvraj Singh, Robin Uthappa and Sonu Sood summoned by ED

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध ऑनलाइन बेटिंग ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच तेज कर दी है। एजेंसी ने कई नामचीन हस्तियों को पूछताछ के लिए तलब किया है, जिसमें पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा और अभिनेता सोनू सूद शामिल हैं।

ED के अनुसार, यह ऐप ‘स्किल-बेस्ड गेम्स’ का दिखावा करता है, जबकि वास्तविकता में यह जुआ और टैक्स चोरी का हिस्सा है। पिछले कुछ महीनों में ED ने कई अन्य सेलिब्रिटीज और स्पोर्ट्सपर्सन्स से पूछताछ की है, जैसे शिखर धवन, सुरेश रैना, हरभजन सिंह और उर्वशी रौतेला।

पूछताछ का शेड्यूल –

रॉबिन उथप्पा: 22 सितंबर, 2025

युवराज सिंह: 23 सितंबर, 2025

सोनू सूद: 24 सितंबर, 2025

जांच के दौरान ED सेलिब्रिटीज के कॉन्ट्रैक्ट्स, पेमेंट्स और अंतरराष्ट्रीय लेन-देन की पड़ताल कर रही है। एजेंसी ने अप्रैल 2025 में 573 करोड़ रुपये के एसेट फ्रीज किए हैं और कई अवैध बेटिंग ऐप्स के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार, भारत का ऑनलाइन बेटिंग मार्केट $100 बिलियन से अधिक का है, जिससे सरकार को सालाना लगभग 27,000 करोड़ रुपये का टैक्स नुकसान हो रहा है।

ED की जांच अभी भी चल रही है और भविष्य में और भी स्पोर्ट्सपर्सन्स और सेलिब्रिटीज को समन जारी किए जाने की संभावना है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: