THUSEKELA MURDER CASE : Father and son brutally killed 4 members of a family! This is how it was revealed…
रायगढ़, 13 सितंबर। रायगढ़ के ठूसेकेला गांव में बुधवार की देर रात हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मुख्य आरोपी लोकेश्वर पटेल और उसके 12 वर्षीय बेटे को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने एक ही परिवार के चार सदस्यों – बुधराम उरांव, उनकी पत्नी सहोदरा उरांव, बेटा अरविंद और बेटी शिवांगी – की बेरहमी से हत्या की और शव घर के पीछे गोबर के ढेर में दफना दिए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम बनाई गई। प्रारंभिक पूछताछ में लोकेश्वर पटेल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने हत्या की वजह बताते हुए कहा कि उसे शक था कि मृतक की पत्नी और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध हैं। इसके अलावा मृतक की पत्नी ने उसके बेटे पर झूठा धान चोरी का आरोप लगाया था और मृतक ने उसकी जमीन खरीदने की इच्छा ठुकरा दी थी।
हत्या के बाद आरोपी ने अपने 12 वर्षीय बेटे की मदद से शवों को छिपाया। आरोपी पहले भी उत्तर प्रदेश में हत्या के मामले में सजा काट चुका है। पुलिस ने कुल्हाड़ी बरामद की है और आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया। नाबालिग बेटे को बाल सुधार गृह भेजने की तैयारी है।
घटनाक्रम ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। ग्रामीणों ने घटना की कड़ी निंदा की और आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की। पुलिस ने बताया कि चार्जशीट जल्द ही दाखिल की जाएगी।
