VOTE CHOR GADDI CHHOD CAMPAIGN : कांग्रेस की “वोट चोर गद्दी छोड़” पदयात्रा में सचिन पायलट होंगे शामिल

Date:

VOTE CHOR GADDI CHHOD CAMPAIGN : Sachin Pilot will join Congress’s “Vote Chor Gaddi Chhod” march

रायगढ़, 13 सितंबर। कांग्रेस पार्टी 16 सितंबर को रायगढ़ में “वोट चोर गद्दी छोड़” पदयात्रा करने जा रही है। इस पदयात्रा में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी शामिल होंगे। पदयात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज शनिवार को रायगढ़ पहुंचे और मीडिया से चर्चा की।

दीपक बैज ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है। “लूट, डकैती, चाकूबाजी और गैंगवार आम हो गए हैं। महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है और नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। अब तो न्यूड पार्टी जैसी घटनाएं भी हो रही हैं, जो छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर धब्बा है।”

बैज ने आरोप लगाया कि सत्ता संरक्षण के बिना ऐसी घटनाएं संभव नहीं हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से जनता से माफी मांगने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

NHM कर्मचारियों की हड़ताल पर सरकार को घेरा

दीपक बैज ने एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल का मुद्दा उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी “मोदी गारंटी” का दावा करते हैं, लेकिन गारंटी पूरी करने की मांग को लेकर कर्मचारी सड़क पर हैं और स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है।

स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर पलटवार

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के बयान पर भी बैज ने निशाना साधा। जायसवाल ने कहा था कि राहुल गांधी जहां भी पदयात्रा में गए, वहां कांग्रेस की सरकार गई और “पायलट का जहाज डूब गया।” इस पर बैज ने पलटवार किया कि मंत्री को कांग्रेस की चिंता करने के बजाय अपने विभाग की करनी चाहिए। “प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग वेंटिलेटर पर है और सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची है, यहां जंगलराज चल रहा है।”

कांग्रेस का दावा है कि रायगढ़ की यह पदयात्रा भाजपा सरकार के खिलाफ जनता का बड़ा जनसमर्थन जुटाने वाला अभियान साबित होगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

NAXALI NEWS: नक्सल संगठन को बड़ा झटका , झीरम घाटी हमले में शामिल खूंखार इनामी नक्सल दंपति ने किया सरेंडर

NAXALI NEWS: सुरेंद्रसुकमा। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा...

CG NEWS: चिल्फी घाटी में लगा जाम, कई वाहन फंसे…

CG NEWS: कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से होकर...