ग्लोबल स्टार हॉस्पिटल में सफलतापूर्वक हुआ रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट मशीन का शुभारंभ

रायपुर। ग्लोबल स्टार हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए Johnson & Johnson की अत्याधुनिक VELYS™ Robotic Assisted Solution for Joint Replacement मशीन का भव्य शुभारंभ किया गया। यह अत्याधुनिक तकनीक मरीजों को और अधिक सुरक्षित, सटीक एवं प्रभावी नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की सुविधा प्रदान करेगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के माननीय अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह रहे, जिन्होंने इस आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में राज्य के कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन, कोंडागांव की विधायक सुश्री लता उसेंडी, रायपुर पश्चिम के विधायक श्री राजेश मूणत, रायपुर उत्तर के विधायक श्री पुरंदर मिश्र मिश्रा तथा रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चोबे उपस्थित रहीं।
अतिथियों ने इस तकनीक को छत्तीसगढ़ की जनता के लिए एक बड़ी सौगात बताया और कहा कि ग्लोबल स्टार हॉस्पिटल ने चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में नई दिशा प्रदान की है।
Johnson & Johnson की नवीनतम तकनीक
VELYS™ Robotic Assisted Solution को Johnson & Johnson MedTech ने विकसित किया है, जो विश्वभर में हेल्थकेयर इनोवेशन के लिए प्रसिद्ध है। यह तकनीक सर्जरी के दौरान डॉक्टरों को रियल-टाइम 3D इमेजिंग और डिजिटल गाइडेंस उपलब्ध कराती है।
इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह प्रत्येक मरीज की हड्डियों और जोड़ की बनावट के अनुसार पर्सनलाइज्ड सर्जरी प्लानिंग तैयार करती है। इससे सर्जरी की सटीकता मिलिमीटर स्तर तक सुनिश्चित हो जाती है। इसके परिणामस्वरूपः
मरीजों को कम दर्द का अनुभव होता है,
रिकवरी जल्दी होती है,
जोड़ लंबे समय तक बेहतर तरीके से काम करते हैं,
और अस्पताल में रुकने का समय भी कम हो जाता है।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह मशीन पारंपरिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की तुलना में अधिक सुरक्षित है और मरीजों के जीवन की गुणवत्ता को नई ऊँचाई पर ले जाएगी।
प्रदेश में वरदान साबित होगी
हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. जयवर्धन सिंह एवं डॉ. प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि यह तकनीक प्रदेश के मरीजों के लिए वरदान साबित होगी और छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊँचाई पर ले जाएगी। उन्होंने कहा कि अब प्रदेशवासियों को ऐसी आधुनिक सुविधा के लिए मेट्रो शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।
शुभारंभ समारोह उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ और बड़ी संख्या में लोगों ने इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनकर ग्लोबल स्टार हॉस्पिटल एवं जॉनसन एंड जॉनसन के इस प्रयास की सराहना की।