Stock Market Update: शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत… सेंसेक्स 150 अंक उछला, निफ्टी 24,800 पार

Stock Market Update: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन, मंगलवार 9 सितंबर को शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की है. सुबह से ही सेंसेक्स में तेजी का माहौल बना हुआ है और यह +156.48 (0.19%) अंकों की छलांग लगाकर 80,943.78 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह निफ्टी भी +45.90 (0.19%) अंक चढ़कर 24,819.05 पर पहुंच गया. निवेशकों का रुझान आईटी, मीडिया और बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है.
सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयर हरे निशान में हैं, जबकि 18 कंपनियों में गिरावट दर्ज की गई. आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियां इंफोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और टीसीएस करीब 3% तक ऊपर चढ़ गई हैं. दूसरी ओर, महिंद्रा, जोमैटो और टाइटन जैसे शेयरों में गिरावट देखने को मिली. निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में तेजी है, वहीं 21 कंपनियों में गिरावट रही. इस दौरान NSE का आईटी इंडेक्स 1.65% चढ़ा है, जबकि मीडिया, बैंकिंग और हेल्थकेयर इंडेक्स में भी 1% तक की बढ़त है. हालांकि, ऑटो और रियल्टी सेक्टर दबाव में दिखे.
Stock Market Update. वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख है. जापान का निक्केई 0.20% चढ़कर 43,732 पर, कोरिया का कोस्पी 0.91% बढ़कर 3,249 पर और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 1.28% ऊपर 25,962 पर कारोबार कर रहा है. चीन का शंघाई कंपोजिट मामूली 0.063% बढ़कर 3,829 पर है. वहीं, अमेरिकी बाजारों में पिछले कारोबारी दिन दबाव देखा गया. 8 सितंबर को डाउ जोन्स 0.25% गिरकर 45,514 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक 0.45% और S&P 500 में 0.21% की गिरावट रही.
निवेशकों की खरीद-बिक्री के आंकड़े भी बाजार की दिशा को प्रभावित कर रहे हैं. 8 सितंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 2,169.35 करोड़ रुपए के शेयर कैश सेगमेंट में बेचे. वहीं घरेलू निवेशकों (DIIs) ने भरोसा दिखाते हुए 3,014.30 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की. अगस्त महीने में जहां एफआईआई ने 46,902.92 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, वहीं डीआईआई ने 94,828.55 करोड़ रुपए की बड़ी खरीदारी की.
एक दिन पहले यानी सोमवार, 8 सितंबर को बाजार हल्की तेजी के साथ बंद हुआ था. उस दिन सेंसेक्स 77 अंक चढ़कर 80,787 पर और निफ्टी 32 अंक बढ़कर 24,773 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयर चढ़े और 15 गिरे थे. टाटा मोटर्स और महिंद्रा में 4% से ज्यादा का उछाल रहा, जबकि मारुति और अडाणी पोर्ट्स 2% से ज्यादा चढ़े. दूसरी ओर, ट्रेंट, एशियन पेंट्स और एचसीएल टेक जैसे शेयर 4% तक लुढ़क गए. निफ्टी के 50 में 26 कंपनियों में तेजी और 24 में गिरावट रही.