CG SCHOOL TIMEING : शनिवार को बदलेगा स्कूल टाइम, डीपीआई ने शिक्षा सचिव को भेजा प्रस्ताव

CG SCHOOL TIMEING : School timing will change on Saturday, DPI sent proposal to Education Secretary
रायपुर, 6 सितंबर। प्रदेश में शनिवार को स्कूल संचालन के समय में बदलाव किया जा सकता है। इस संबंध में डीपीआई (लोक शिक्षण संचालनालय) ने शिक्षा सचिव को नया प्रस्ताव भेजा है।
एक पाली वाले स्कूल
प्रस्ताव के मुताबिक, जो स्कूल एक पाली में संचालित होते हैं, वे शनिवार को सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक चलेंगे।
दो पाली वाले स्कूल
प्राथमिक और माध्यमिक शाला – दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक।
हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल – सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक।
इस प्रस्ताव को शिक्षा विभाग की मंजूरी मिलते ही नया समय लागू हो जाएगा।