Trending Nowशहर एवं राज्य

CG GANESH VISARJAN : गणपति विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबे पुलिसकर्मियों के 3 बच्चे …

Tragic accident during Ganpati immersion, 3 children of policemen drowned in the pond …

कोरबा। गणपति विसर्जन के दौरान तालाब में नहाने गए तीन मासूमों की डूबने से मौत हो गई। घटना शाम करीब 5:30 बजे सिविल लाइन थाना अंतर्गत रिसदी तालाब की है। मृत बच्चों के परिजन पुलिस विभाग में कार्यरत हैं।

हादसे की पूरी घटना

पुलिस लाइन में रहने वाले आरक्षक राजेश्वर ठाकुर का बेटा युवराज सिंह ठाकुर (9 वर्ष), हवलदार जोलसा लकड़ा का बेटा आकाश लकड़ा (13 वर्ष) और आरक्षक स्व. अयोध्या जगत का बेटा प्रिंस जगत (12 वर्ष) शाम को तालाब में नहाने पहुंचे थे। उसी समय गणेश विसर्जन भी चल रहा था।

बच्चे नहाने के लिए दूसरी ओर चले गए और गहरे पानी में समा गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पानी में उतरकर उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस विभाग में शोक की लहर

तीनों बच्चों की मौत की खबर से पुलिस लाइन और परिजनों में गहरा शोक है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे।

सुरक्षा पर उठे सवाल

स्थानीय लोगों का कहना है कि रिसदी तालाब काफी गहरा है और यहां पहले भी डूबने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई। इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा इंतजामों की कमी को उजागर कर दिया है।

 

 

Share This: