chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : IFS अरुण पांडेय को मिली बड़ी जिम्मेदारी ….

CG BREAKING : IFS Arun Pandey gets big responsibility….

रायपुर, 5 सितंबर 2025. छत्तीसगढ़ सरकार ने आज आदेश जारी कर 1994 बैच के भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी अरुण कुमार पांडेय को नए पद पर पदस्थापित किया है। अब वह अस्थायी रूप से प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव प्रबंधन एवं जैव विविधता संरक्षण) तथा मुख्य वन्य-प्राणी अभिरक्षक, छत्तीसगढ़, अरण्य भवन, नवा रायपुर (अटल नगर) के पदों पर कार्यभार संभालेंगे।

उल्लेखनीय है कि यह अतिरिक्त कार्यभार उन्हें तब दिया गया है जब पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ, सुधीर अग्रवाल, ने 31 अगस्त, 2025 को सेवा से सेवानिवृत्ति ले ली, जिससे यह पद रिक्त हो गया था।

साथ ही, अरुण कुमार पांडेय को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास एवं योजना / बजट, लेखा एवं लेखा-परीक्षा) का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है  । इससे पहले वे प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास/योजना) के पद पर पदस्थ थे।

Share This: