
रायपुर। राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक(पूर्व में छत्तीसगढ़ के प्रांत प्रचारक भी रहे)श्री शांताराम जी सर्राफ का आज देवलोक गमन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उम्रदराज होने के बाद भी संघ के प्रति सक्रियता को लेकर वे हमेशा आज की पीढ़ी में याद किये जाएंगे। वे काफी सहज व सरल स्वभाव के व्यक्ति थे।