Trending Nowशहर एवं राज्य

CG ASHRAM FOOD NEGLIGENCE : बालक आश्रम में बच्चों को नमक के साथ भोजन, प्रभारी अधीक्षक निलंबित

CG ASHRAM FOOD NEGLIGENCE : Children in Bal Ashram given food with salt, in-charge superintendent suspended

सुकमा, 4 सितंबर। जिले के बालक आश्रम मानकापाल से गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां बच्चों को भोजन में सिर्फ नमक के साथ परोसा गया। मामले की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लिया और कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देश पर जांच कराई गई।

जांच टीम में सहायक आयुक्त हेमंत सिन्हा और मंडल संयोजक शामिल थे। जांच में पाया गया कि प्रभारी अधीक्षक जय प्रकाश बघेल ने सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का उल्लंघन किया है और अपने पदीय कर्तव्यों में गंभीर लापरवाही बरती है। इस पर उन्हें निलंबित कर विभागीय जांच संस्थित की गई है।

जिला प्रशासन के आदेशानुसार, निलंबन अवधि के दौरान बघेल का मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सुकमा रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

कलेक्टर ध्रुव ने कहा कि आश्रमों और छात्रावासों में बच्चों के भोजन, स्वास्थ्य और देखभाल को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी आश्रमों और छात्रावासों में बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने की सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए।

 

 

 

Share This: