chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : बाल सुधार गृह से फिर लापरवाही, दो दिन में ही 4 किशोर फरार

CG BREAKING: Negligence again from juvenile home, 4 teenagers absconded in two days

कोरबा। महिला एवं बाल विकास विभाग की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। कोहड़िया स्थित नए बाल सम्प्रेक्षण गृह से रविवार सुबह 7 बजे चार किशोर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार ये सभी जांजगीर जिले के रहने वाले हैं और चोरी के मामलों में चौथी बार गृह में लाए गए थे। किशोरों ने बाथरूम का रौशनदान तोड़कर फरारी की घटना को अंजाम दिया।

गौरतलब है कि दो महीने पहले रिस्दी स्थित सुधार गृह से भी किशोर फरार हुए थे। इसके बाद पहले बालको और अब कोहड़िया के भवन में बच्चों को शिफ्ट किया गया, लेकिन हर जगह सुरक्षा व्यवस्था की खामियां सामने आ रही हैं।

अधीक्षक दुर्गेश्वरी पांडे घटना के समय छुट्टी पर थीं। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनके मामाजी का देहांत हो गया था। वहीं सुरक्षा को लेकर उठे सवालों पर वे जवाब नहीं दे सकीं। विभाग का दावा है कि नए भवन में तीन शिफ्ट के लिए सुरक्षा गार्ड तैनात हैं।

पिछले दिनों गृह से इंस्टाग्राम पर वायरल हुए वीडियो ने भी विभाग की किरकिरी कराई थी। उस मामले में जिम्मेदार कर्मचारी पर गंभीर कार्रवाई नहीं हो सकी थी। अब लगातार हो रही इन घटनाओं से विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।

फिलहाल पुलिस को सूचना दे दी गई है और फरार किशोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।

Share This: