Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR DRUGS CASE : रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हाईप्रोफाइल ड्रग्स पैडलर नव्या मलिक गिरफ्तार

RAIPUR DRUGS CASE : Big action by Raipur Police, high profile drug peddler Navya Malik arrested

रायपुर। राजधानी पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन निश्चय’ के तहत एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुंबई से हाईप्रोफाइल ड्रग्स पैडलर नव्या मलिक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 30 ग्राम एमडीएमए बरामद हुआ है। वहीं दूसरी ओर रायपुर से ड्रग्स पैडलर अयान खान को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों से पूछताछ जारी है और पुलिस जल्द ही बड़ा खुलासा करने वाली है।

नव्या मलिक मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों से ड्रग्स मंगाकर रायपुर के रसूखदार परिवारों, कारोबारी वर्ग और हाईप्रोफाइल पार्टियों में सप्लाई करती थी। बताया जा रहा है कि वह शहर के बड़े आयोजनों, क्लब्स और प्राइवेट पार्टीज में ड्रग्स नेटवर्क संचालित करती थी। नव्या महंगे कपड़े और रिच लाइफस्टाइल के जरिए ग्राहकों को आकर्षित कर अपना सिंडिकेट खड़ा कर चुकी थी।

पुलिस की जांच में सामने आया कि नव्या मलिक, हाल ही में गिरफ्तार किए गए ड्रग्स पैडलर हर्ष आहूजा की करीबी मित्र थी और दोनों मिलकर इस रैकेट को संचालित कर रहे थे। हर्ष की गिरफ्तारी के बाद ही नव्या का नाम सामने आया था। हर्ष की गिरफ्तारी के बाद से ही नव्या फरार थी और पुलिस की तीन टीमें लगातार उसकी तलाश में थीं। आखिरकार पुलिस ने उसे मुंबई से दबोच लिया।

पुलिस नव्या के मोबाइल फोन और डिजिटल डिवाइस की तकनीकी जांच कर रही है। इसमें से डिलीट डेटा रिकवर किया जा रहा है ताकि उसके संपर्कों और नेटवर्क का खुलासा हो सके। माना जा रहा है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद कई और बड़े चेहरे भी पुलिस की गिरफ्त में आ सकते हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि नव्या सहित पिंदर उर्फ पाब्लो, मनमोहन सिंह उर्फ गज्जू, हर्ष आहूजा और दिव्या जैन जैसे ड्रग्स तस्करों की गिरफ्तारी के बाद राजधानी रायपुर में ड्रग्स सप्लाई चेन लगभग टूट चुकी है। ऑपरेशन निश्चय के तहत अब तक 2 करोड़ रुपए से अधिक की कीमत के ड्रग्स बरामद किए गए हैं और तस्करों को जेल भेजा जा चुका है।

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: