chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

BASTAR FLOOD : बस्तर में बाढ़ से बिगड़े हालात, दीपक बैज ने जताई नाराज़गी

BASTAR FLOOD : Situation worsened due to flood in Bastar, Deepak Baij expressed displeasure

जगदलपुर। बस्तर संभाग में लगातार बारिश से आई बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा और बस्तर ज़िलों में कई गांव जलमग्न हो गए हैं। घरों और रास्तों के डूबने के साथ ही राहत और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है।

इन्हीं हालात का जायज़ा लेने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। शनिवार को वे दंतेवाड़ा ज़िले के चूड़ी टिकरा गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि अब तक उन्हें न तो पर्याप्त स्वास्थ्य सेवाएँ मिली हैं और न ही राहत सामग्री।

ग्रामीणों की शिकायत सुनकर दीपक बैज ने मौके पर ही दंतेवाड़ा के CMHO को फोन लगाकर लापरवाही पर कड़ी नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि जब ज़िला मुख्यालय के पास स्थित गांवों में ही स्वास्थ्य सुविधाएँ नहीं पहुंच रहीं, तो अंदरूनी इलाकों की स्थिति का अंदाज़ा सहज लगाया जा सकता है।

बैज ने आरोप लगाया कि बाढ़ प्रभावित लोग भोजन जैसी बुनियादी ज़रूरतों के लिए भी तरस रहे हैं, जबकि प्रशासन का दायित्व है कि तत्काल राहत पहुंचाई जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि मेडिकल टीमें लगातार प्रभावित गांवों में पहुंचें, हर ग्रामीण की जांच हो और गंभीर मरीजों को तुरंत अस्पताल ले जाकर उचित इलाज उपलब्ध कराया जाए।

उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में प्रशासन की लापरवाही अस्वीकार्य है और सरकार की पहली प्राथमिकता बाढ़ पीड़ितों को राहत और स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना होनी चाहिए।

 

 

 

Share This: