chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG DURGA POOJA SPECIAL TRAIN : रेलवे चलाएगा दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन …

CG DURGA POOJA SPECIAL TRAIN : Railways will run Durga Puja special train …

रायपुर। नवरात्रि और दुर्गा पूजा के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। बिलासपुर जोन से चलने वाली यह ट्रेन छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और ओडिशा जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत देगी।

दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन का टाइमटेबल

• गाड़ी संख्या 08865 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से शालीमार – 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेगी। यह शाम 5.10 बजे इतवारी से रवाना होकर रात 10.25 बजे रायपुर पहुंचेगी और अगले दिन दोपहर 2 बजे शालीमार पहुंचेगी।

• गाड़ी संख्या 08866 शालीमार से इतवारी – 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगी। यह शालीमार से दोपहर 3.35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.20 बजे रायपुर पहुंचेगी।

ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे जिनमें 2 एसएलआरडी, 5 सामान्य, 8 स्लीपर, 2 एसी-3 और 1 एसी-2 कोच शामिल हैं।

यात्रियों की बढ़ती मांग

नवरात्रि और दशहरा सीजन को देखते हुए ट्रेनों में पहले से ही लंबी वेटिंग लिस्ट बन गई है। कई रूटों पर वेटिंग 250 से 300 तक पहुंच चुकी है। खासकर ओडिशा और महाराष्ट्र जाने वाली ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है। इसी को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

23 से 27 अगस्त तक 24 ट्रेनें कैंसिल

रेल प्रशासन ने बताया कि बिलासपुर–झारसुगुड़ा के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन परियोजना और विद्युतीकरण कार्य के कारण 23 से 27 अगस्त तक अलग-अलग दिनों में 24 ट्रेनें रद्द रहेंगी।

गोंडिया–झारसुगुड़ा पैसेंजर 24 से 27 अगस्त तक रद्द।

निजामुद्दीन–रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस 23, 25 और 26 अगस्त को बिलासपुर में ही समाप्त होगी।

• वापसी में 25, 27 और 28 अगस्त को गोंडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर से ही रवाना होगी।

बदले रूट पर दूरंतो एक्सप्रेस

• 23 अगस्त को हावड़ा–पुणे दूरंतो झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली, रायपुर होकर चलेगी।

• 25 अगस्त को पुणे–हावड़ा दूरंतो रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा होकर गुजरेगी।

रेलवे का कहना है कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इस रूट पर परिचालन और भी सुगम हो जाएगा।

Share This: