CG Hasdeo Express mobile robbery case: हसदेव एक्सप्रेस में मोबाइल लूट का मामला सुलझा, RPF ने आरोपी को किया गिरफ्तार

CG Hasdeo Express mobile robbery case: बिलासपुर। जिले में ट्रेन से मोबाइल लूट की वारदात को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने तत्परता दिखाते हुए सुलझा लिया है। चुचहियापारा रेलवे ब्रिज के पास हसदेव एक्सप्रेस में यात्री से मोबाइल छीनने वाले आरोपी को पकड़कर तोरवा पुलिस को सौंप दिया गया है। घटना के महज कुछ ही दिनों में आरोपी की गिरफ्तारी से यात्रियों में सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ा है। मामला 20 अगस्त का है, जब 18249 हसदेव एक्सप्रेस बिलासपुर से अकलतरा की ओर जा रही थी। इसी दौरान चुचहियापारा रेलवे ओवरब्रिज के पास ट्रेन की गति धीमी होने पर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी ने डंडे से हमला कर यात्री का मोबाइल छीन लिया और रेलवे ट्रैक की ओर भाग निकला। इस घटना के बाद पीड़ित ने तोरवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया।
रेल मंडल और रेलवे सुरक्षा बल ने इस वारदात को गंभीरता से लिया। आरपीएफ और बिलासपुर मंडल की टास्क टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इलाके में मुखबिर तैनात किए। जांच के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी अक्सर उसी क्षेत्र में घूमता है। इसी सुराग के आधार पर टीम ने आरोपी प्रवीण यादव उर्फ नानचा (19 वर्ष), निवासी शांति विहार, थाना सिरगिट्टी को घटनास्थल के पास रेलवे एरिया से धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। उसके पास से 34 हज़ार रुपये कीमत का वीवो T-30 स्मार्टफोन बरामद हुआ, जिसे उसने ट्रेन से छीना था। मोबाइल की बरामदगी के बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर RPF ने आगे की कार्रवाई हेतु तोरवा पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी को अपराध क्रमांक 361/2025, धारा 304(2) BNS, 2023 में संबद्ध किया है।
इस घटना ने एक बार फिर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं। ट्रेन के धीमी गति से गुजरने वाले स्थानों पर अपराधियों के सक्रिय होने की आशंका हमेशा बनी रहती है। ऐसे में रेलवे और सुरक्षा बलों के लिए चुनौती बनी रहती है कि यात्रियों की सुरक्षा को और बेहतर कैसे किया जाए। रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी तरह की लूट, चोरी या अपराध की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। वहीं, यात्रियों से भी अपील की गई है कि यात्रा के दौरान सतर्क रहें, मोबाइल या कीमती सामान को खिड़की या दरवाजे के पास इस्तेमाल न करें और किसी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस या RPF को दें। इस कार्रवाई से एक ओर जहां पीड़ित यात्री को न्याय मिला है, वहीं दूसरी ओर अपराधियों को यह सख्त संदेश भी गया है कि रेलवे एरिया में अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।