CHAITANYA BAGHEL : ED की रिमांड खत्म, कोर्ट में पेश होंगे भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल

Date:

CHAITANYA BAGHEL : ED remand ends, Bhupesh Baghel’s son Chaitanya Baghel will appear in court

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की 5 दिन की ED कस्टोडियल रिमांड आज खत्म हो रही है। उन्हें रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शराब घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग केस में चैतन्य बघेल को आरोपी बनाया है।

ED का दावा है कि चैतन्य को इस घोटाले से 16.70 करोड़ रुपये मिले, जिन्हें रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्ट किया गया। जांच में सामने आया है कि रकम को सफेद दिखाने के लिए फर्जी निवेश और फ्लैट खरीदी का सहारा लिया गया।

एजेंसी के मुताबिक, बघेल डेवलपर्स के ‘विट्ठल ग्रीन प्रोजेक्ट’ में ब्लैक मनी का इस्तेमाल हुआ। रिकॉर्ड में 7.14 करोड़ रुपये का खर्च दिखाया गया जबकि वास्तविक खर्च 13-15 करोड़ था। एक ठेकेदार को 4.2 करोड़ कैश पेमेंट भी किया गया, जो रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है।

ED ने यह भी पाया कि कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन ने 19 फ्लैट कर्मचारियों के नाम पर खरीदे, लेकिन पैसे खुद दिए। इसी तरह भिलाई के एक ज्वेलर ने 5 करोड़ रुपये कैश चैतन्य को उधार दिए, जिन्हें बाद में प्लॉट खरीद के जरिए लीगल दिखाया गया।

एजेंसी का आरोप है कि चैतन्य और उसके नेटवर्क ने फ्रंट कंपनियों के जरिए रकम घुमाकर ब्लैक मनी को सफेद बनाने की कोशिश की। कुल 16.70 करोड़ रुपये उनके पास आने का सबूत मिला है।

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला 2000 करोड़ रुपये से अधिक का माना जा रहा है। इस मामले में IAS अफसरों, कारोबारी अनवर ढेबर और आबकारी विभाग के अधिकारियों की भूमिका की भी जांच हो रही है। फिलहाल हाईकोर्ट ने चैतन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए ED को नोटिस जारी किया है और 26 अगस्त तक जवाब मांगा है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related