देश दुनियाTrending Now

भारत से बातचीत के लिए फिर गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, कहा- कश्मीर और आतंकवाद के मुद्दे पर हम…

नई दिल्ली। पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत के साथ बातचीत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान न सिर्फ कश्मीर, बल्कि सभी लंबित मुद्दों पर भारत से बातचीत करने को तैयार है। इशाक डार ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान ने कभी मध्यस्थता की मांग नहीं की, लेकिन अगर किसी तटस्थ जगह पर बातचीत का प्रस्ताव मिलता है तो वह तैयार हैं।

भारत का दो टूक जवाब
हालांकि, भारत ने कई बार यह साफ किया है कि पाकिस्तान से बातचीत सिर्फ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की वापसी और आतंकवाद पर ही होगी। भारत ने कहा है कि कश्मीर पर किसी तरह की चर्चा नहीं होगी।

इशाक डार ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें अमेरिका से भारत के साथ सीजफायर के लिए फोन आया था। उन्होंने साफ किया कि पाकिस्तान युद्ध नहीं चाहता है। बता दें, 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला किया था। यह हमला 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई थी।

 

Share This: