रायपुर के रामसागर पारा में होगा बैला दौड़ पोरा तिहार का आयोजन, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने लोगों से की शामिल अपील

Date:

रायपुर (छत्तीसगढ़)। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने छत्तीसगढ़वासियों को पोरा तिहार एवं गणेश चतुर्थी की अग्रिम शुभकामनाएँ दी है और कहा कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दिनांक 23 अगस्त 2025 दिन शनिवार समय शाम 4ः00 बजे से रायपुर के ऐतिहासिक स्थल रामसागर पारा, मेन रोड, रायपुर (छ.ग.) में छत्तीसगढ़ी पुरखा के तिहार, पारंपरिक त्यौहार ‘‘पोला पर्व’’ का भव्य आयोजन होने जा रहा है। उपाध्याय ने कहा कि रामसागर पारा क्षेत्र में पुरानी परंपरा सदियों से चली आ रही है और यहाँ लगातार पूरे क्षेत्रवासियों के द्वारा बहुत ही उमंग एवं हर्षोउल्लास के साथ छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहारों का आयोजन किया जाता है। यह कार्यक्रम विकास उपाध्याय के संरक्षण, छत्तीसगढ़ पारंपरिक पोरा तिहार उत्सव समिति व रामसागर पारा क्षेत्रवासियों द्वारा भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने अपने पश्चिम क्षेत्रवासियों सहित रायपुर लोकसभा क्षेत्र के जम्मो महतारी, बहिनी, लईका, सियान सहित समस्तजनों को आमंत्रित करने तरह-तरह की तैयारियाँ की हैं एवं पोला तिहार में उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की हैं, जिसमें सभी प्रतिभागियों को विशेष उपहार दिया जाएगा तथा छत्तीसगढ़ी तिहार पुरखा के तिहार को बढ़ावा देने और उत्साहवर्धन करने के लिए आमजनता से अपील भी की है।

विकास उपाध्याय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से भव्य बैला दौड़ एवं नांदिया बैला चलई अऊ जांता चलई के प्रदर्शन सहित और भी कई प्रतियोगिताएँ शामिल हैं। जिसमें सर्वश्रेष्ठ को नगद 6100 रूपये पुरूस्कार, प्रथम विजेता को नगद 5100 रूपये पुरूस्कार, द्वितीय पुरूस्कार 4100 रूपये नगद, तृतीय पुरूस्कार 3100 रूपये नगद, सभी बैल जोड़ियों को सांत्वना पुरूस्कार नगद 2100 रूपये पूर्व विधायक विकास उपाध्याय व आयोजन समिति के द्वारा प्रदान किया जायेगा। विकास उपाध्याय के साथ इस कार्यक्रम के आयोजन में छत्तीसगढ़ पारंपरिक पोरा तिहार उत्सव समिति एवं रामसागर पारा क्षेत्रवासियों का विशेष योगदान होगा।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related