Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR POLICE COMMISSIONER : जल्द लागू होने जा रही पुलिस कमिश्नर प्रणाली – पहला कमिश्नर कौन?

RAIPUR POLICE COMMISSIONER: Police commissioner system is going to be implemented soon – who will be the first commissioner?


रायपुर।
रायपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने की घोषणा के बाद चर्चा तेज हो गई है कि पहला पुलिस कमिश्नर कौन होगा। इस पद की दौड़ में चार वरिष्ठ IPS अधिकारी प्रमुख हैं।

1. सुंदरराज पी – बस्तर रेंज के IG, 2003 बैच, माओवादी मोर्चे पर लंबे अनुभव वाले।

2. राहुल भगत – मुख्यमंत्री के सचिव, 2005 बैच, मुख्यमंत्री के करीबी।

3. अमरेश मिश्रा – रायपुर रेंज IG और EOW-ACB चीफ, 2005 बैच।

4. अजय यादव – पुलिस मुख्यालय पदस्थ, पूर्व रायपुर SSP, 2004 बैच, बस्तर संभाग के निवासी।

मुख्य चर्चा यह है कि रायपुर का पहला पुलिस कमिश्नर ADG या IG स्तर के अधिकारी को बनाया जाएगा।

मध्य प्रदेश मॉडल पर अध्ययन –

रायपुर में सिस्टम लागू करने के लिए मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों की कमिश्नर प्रणाली का अध्ययन चल रहा है। मध्य प्रदेश में ADG रैंक का अधिकारी पुलिस कमिश्नर, IG रैंक का संयुक्त पुलिस कमिश्नर, और DIG रैंक का अपर पुलिस कमिश्नर होता है। सेटअप तैयार होने में लगभग 2-3 महीने लगेंगे।

Share This: