
रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉरपोरेशन लिमिटेड (CGMSC) ने 21 अगस्त 2025 को आदेश जारी कर पेरासिटामॉल और एसिक्लोफेनाक दवाओं के अलग-अलग बैचों के उपयोग और वितरण पर रोक लगा दी है। आदेश में इन बैचों की दवाइयों का तत्काल प्रभाव से उपयोग बंद करने और उपलब्ध स्टॉक को रायपुर स्थित दवा गोदाम में वापस लौटाने की बात कही गई है।
दवाइयों के इन बैचों के वितरण पर लगी रोक
1 – Paracetamol 650mg Tablet (Drug Code- SP19448), Batch No. RT24045 (निर्माता: M/s 9M India Limited, Mfg: 01-02-2024, Exp: 31-01-2026) पर रोक लगाई गई है
2 – Paracetamol 500mg Tablet IP (Drug Code- D395) के दो बैच पर लगी रोक –
Batch No. RT23547 (Mfg: 01-11-2023, Exp: 31-10-2025, Supplier: 9M India Limited)
Batch No. RT24032 (Mfg: 01-02-2024, Exp: 31-01-2026, Supplier: 9M India Limited)
3 – Aceclofenac 100mg + Paracetamol 325mg Tablet (Drug Code- SP19588), Batch No. APC-508 (निर्माता: M/s Healers Lab, Mfg: 01-07-2024, Exp: 30-06-2026) पर रोक लगाई गई है।