Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच होगा या नहीं? भारत सरकार ने किया दिया जवाब

Date:

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खेल मंत्रालय ने गुरुवार को साफ कर दिया कि भारतीय टीम को अगले महीने से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरु होने जा रहे एशिया कप में खेलने से नहीं रोका जाएगा। हालांकि, साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय खेल मुकाबले अब किसी भी रूप में आयोजित नहीं होंगे।

खेल मंत्रालय ने नई नीति का ऐलान करते हुए कहा कि “पाकिस्तान से जुड़े खेल आयोजनों में भारत का दृष्टिकोण उसी व्यापक नीति को दर्शाता है जो उस देश के साथ भारत के संबंधों में अपनाई गई है। जहां तक दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय खेल आयोजनों का सवाल है, तो भारतीय टीम पाकिस्तान में होने वाले मैच में हिस्सा नहीं लेगी। पाकिस्तान की टीमें भी भारत में द्विपक्षीय मैच खेलने की अनुमति नहीं पाएंगी। हालांकि, बहुपक्षीय खेल आयोजनों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।”

 

नई नीति के तहत होंगे ये बदलाव
भारतीय टीमें पाकिस्तान में किसी प्रतियोगिता में भाग नहीं लेंगी।
पाकिस्तान की टीमें भारत में द्विपक्षीय मैच खेलने नहीं आएंगी।
हालांकि, मल्टीनेशन टूर्नामेंट (एशिया कप, वर्ल्ड कप, ओलंपिक आदि) पर इस नीति का असर नहीं होगा।
खेल मंत्रालय के सूत्र ने कहा, “हम भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप में खेलने से नहीं रोकेंगे क्योंकि यह मल्टीनेशन टूर्नामेंट है। पाकिस्तान भी ऐसे टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकता है, क्योंकि हम ओलंपिक चार्टर का पालन करेंगे।”

एशिया कप का शेड्यूल
बता दें कि एशिया कप 2025 का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा। भारत और पाकिस्तान दोनों को ग्रुप-ए में रखा गया है।

10 सितंबर: भारत बनाम यूएई (पहला मैच)
14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई में हाई-वोल्टेज मुकाबला)
तीसरा मैच: भारत बनाम ओमान

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related