
Hockey Asia Cup 2025: बिहार के राजगीर में 29 अगस्त से शुरू हो रहे हॉकी एशिया कप 2025 में इस बार पाकिस्तान और ओमान की टीमें हिस्सा नहीं लेंगी। इनके स्थान पर बांग्लादेश और कजाखस्तान को शामिल किया गया है। हाल ही में टूर्नामेंट का आधिकारिक कार्यक्रम जारी किया गया, जिसमें यह बदलाव स्पष्ट किया गया।
बता दें कि अब टूर्नामेंट का आगाज़ मलेशिया और बांग्लादेश के मुकाबले से होगा, जबकि दिन का अंतिम मैच भारत बनाम चीन के बीच खेला जाएगा। पूल चरण के बाद सुपर फोर मुकाबले 3 से 6 सितंबर तक होंगे, और इनके मैचों का शेड्यूल पूल चरण के खत्म होने के बाद घोषित किया जाएगा। फाइनल, तीसरे स्थान का प्लेऑफ और पांचवें-छठे स्थान का मुकाबला 7 सितंबर को होगा .