YOUTH CONGRESS TRAINING : राहुल गांधी की टीम का रायपुर में गुप्त ट्रेनिंग कैंप

YOUTH CONGRESS TRAINING : Rahul Gandhi’s team’s secret training camp in Raipur
रायपुर। VIP रोड स्थित एक होटल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की विशेष टीम युवा कांग्रेस के 100 चुनिंदा कार्यकर्ताओं को गोपनीय प्रशिक्षण दे रही है। मंगलवार से शुरू हुआ यह तीन दिवसीय कैंप आज समाप्त होगा। अंतिम दिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के भी शामिल होने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार, यह आयोजन केवल संगठन को मजबूत करने के लिए नहीं, बल्कि आने वाले दिनों में सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलनों की तैयारी का हिस्सा है। इसमें अधिकतर प्रतिभागी ST, SC और OBC वर्ग से हैं। उन्हें संविधान, कानून, जनहित के मुद्दों और ग्राउंड लेवल रणनीति की ट्रेनिंग दी जा रही है।
कैंप में प्रभात फेरी, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियां और टीमवर्क से जुड़े सत्र भी हो रहे हैं। गोपनीयता बनाए रखने के लिए सभी के मोबाइल फोन जमा कर लिए गए हैं और फोटो/वीडियो की अनुमति नहीं है। सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक विभिन्न सेशन में नेतृत्व, संगठन प्रबंधन और जनसंपर्क की कला सिखाई जा रही है।