SANDEEPA VIRK ED ARREST : ED का बड़ा एक्शन, संदीपा विर्क गिरफ्तार …

Date:

SANDEEPA VIRK ED ARREST : Big action by ED, Sandeepa Virk arrested …

रायपुर। इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर संदीपा विर्क को 40 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया है। संदीपा पर आरोप है कि उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग के लिए फर्जी वेबसाइट hyboocare.com बनाई थी।

संदीपा सोशल मीडिया पर कॉंग्रेस नेता राहुल गांधी का समर्थन करती पाई जाती थीं और उनके 12 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वेबसाइट के जरिए उन्होंने त्वचा देखभाल से जुड़ी प्रोडक्ट्स का प्लेटफॉर्म दिखाया, जबकि ED का दावा है कि यह मनी लॉन्ड्रिंग का मुखौटा था।

जाँच में यह भी सामने आया कि संदीपा का रिलायंस कैपिटल के पूर्व निदेशक अंगाराई नटराजन सेतुरमन से करीबी संबंध था। ED ने उनके घर और ऑफिस पर तलाशी ली, जिसमें कई गैरकानूनी लेन-देन और फंड डायवर्जन के सबूत मिले। 2018 में सेतुरमन को नियमों को ताक पर रख कर 18 करोड़ रुपए और बाद में 22 करोड़ रुपए का लोन दिया गया, जो अभी भी बकाया है।

ED के अनुसार, संदीपा की वेबसाइट पर जो सौंदर्य उत्पाद बेचे जा रहे थे, उनमें दिए गए दावे झूठे थे, एफडीए अप्रूवल फर्जी था और कंज्यूमर रजिस्ट्रेशन का कोई ऑप्शन नहीं था। वेबसाइट और सोशल मीडिया नंबर निष्क्रिय पाए गए।

संदीपा को 14 अगस्त को हिरासत में लिया गया और जांच जारी है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related