BREAKING NEWS : जगन्नाथ मंदिर को मिली आतंकी हमले की धमकी, पुरी में दीवारों पर लिखी चेतावनी

BREAKING NEWS : पुरी: ओडिशा (Odisha) के पुरी (Puri) से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) को लेकर धमकी (Threat) मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार (13 अगस्त) को जगन्नाथ मंदिर के करीब एक छोटे मंदिर की दीवार पर चेतावनी लिखी हुई मिली है, जिसमें कहा गया है कि आतंकवादी (Terrorist) जगन्नाथ मंदिर को ध्वस्त कर देंगे. इस घटना पुरी में काफी चर्चा है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उड़िया भाषा में लिखी यह धमकी, बाली साही स्थित मां बूढ़ी ठकुराणी मंदिर की दीवार पर लिखी मिली है.
दीवार पर लिखी एक चेतावनी में कहा गया है, ”आतंकवादी श्रीमंदिर को ध्वस्त कर देंगे. मुझे फोन करो, नहीं तो विनाश होगा.” पुरी के एक निवासी के मुताबिक, ”मंदिर की दीवार पर कई फोन नंबर भी लिखे गए हैं और प्रधानमंत्री मोदी का नाम भी लिखा गया है.”
पुरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पिनाक मिश्रा ने मौके का दौरा करने के बाद कहा, ”हमने मामले पर संज्ञान लिया है और इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. हमें कुछ इनपुट मिला है और इसके पीछे शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम बनाई जा रही है.”