BIG BREAKING : SIA ने श्रीनगर में 8 जगहों पर रेड, 1990 में कश्मीरी पंडित नर्स सरला भट्ट हत्या मामले में बड़ा कदम

BIG BREAKING: SIA raids 8 places in Srinagar, takes a big step in the 1990 Kashmiri Pandit nurse Sarla Bhatt murder case
श्रीनगर, 12 अगस्त। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने मंगलवार को श्रीनगर के 8 विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई 1990 में कश्मीरी पंडित नर्स सरला भट्ट की हत्या के मामले में की गई है। अप्रैल 1990 में हुई इस हत्या की जांच के लिए पहली बार इतनी व्यापक रेड की गई है।
सूत्रों के अनुसार, यह मामला उस दौर का है जब कश्मीरी पंडितों पर कई हमले हो रहे थे। उपराज्यपाल प्रशासन ने हाल ही में 1990 के शुरुआती दशक में हुई कश्मीरी पंडित हत्याकांडों के मामलों को फिर से खोलने का फैसला किया था। इसी के तहत SIA ने जांच तेज की है।
श्रीनगर के मैसूमा इलाके में जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के पूर्व प्रमुख यासीन मलिक के आवास पर भी रेड की गई है। इसके अलावा ज्यादातर रेड JKLF के पूर्व कमांडरों के ठिकानों पर हुई है।
जानकारी के मुताबिक, 1990 में नर्स सरला भट्ट का अपहरण किया गया था और अगले दिन उनकी गोली से छलनी लाश श्रीनगर के सौरा इलाके से बरामद हुई थी। शुरुआत में यह मामला निगीन पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ था, लेकिन बाद में इसे SIA को सौंप दिया गया।