chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG HIGHCOURT : छत्तीसगढ़ जेलों में क्षमता से अधिक कैदी, हाईकोर्ट ने जताई चिंता, 16 सितंबर तक रिपोर्ट तलब

CG HIGHCOURT: Chhattisgarh jails have more prisoners than capacity, High Court expressed concern, summoned report by September 16

बिलासपुर, 11 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ के जेलों में क्षमता से कई गुना अधिक कैदियों के बंद होने का मामला एक बार फिर हाईकोर्ट की निगरानी में आ गया है। सोमवार को चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच में सुनवाई के दौरान प्रदेश की जेलों की स्थिति, निर्माण कार्य और सुधारात्मक कदमों पर विस्तार से चर्चा हुई।

मौजूदा समय में प्रदेश के केंद्रीय और जिला जेलों की कुल क्षमता लगभग 15 हजार कैदियों की है, जबकि इनमें 20,500 से अधिक कैदी बंद हैं। यह स्थिति न केवल भीड़भाड़ बढ़ा रही है, बल्कि सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी गंभीर चुनौतियां भी पैदा कर रही है।

शासन ने कोर्ट को बताया कि बेमेतरा में नया जेल लगभग तैयार है और इसी माह शुरू हो जाएगा, जिससे दबाव कम होगा। हालांकि, बिलासपुर में प्रस्तावित नया जेल सातवीं बार टेंडर प्रक्रिया में जा रहा है, क्योंकि पहले के टेंडर तकनीकी कारणों या योग्य ठेकेदारों की कमी के चलते निरस्त हो गए।

हाईकोर्ट ने कहा कि क्षमता से अधिक कैदियों का होना मानवाधिकार उल्लंघन है और जेल सुधार व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। कोर्ट ने शासन को 16 सितंबर तक शपथपत्र के जरिए विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है, जिसमें सभी जिलों के जेलों की क्षमता, मौजूदा कैदी संख्या, निर्माणाधीन और प्रस्तावित जेलों की स्थिति, तथा भीड़ कम करने के उपायों का पूरा ब्यौरा शामिल हो।

अगली सुनवाई 16 सितंबर को होगी और अगर तब तक ठोस प्रगति नहीं हुई, तो कोर्ट सख्त आदेश जारी कर सकता है।

Share This: