KTU GUEST FACULTY ROW : कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी में भर्ती बवाल, 9 साल से पढ़ा रहे शिक्षक अब ‘नौकरी से बाहर’ के डर में …

KTU GUEST FACULTY ROW : Recruitment uproar in Kushabhau Thackeray University, teachers who have been teaching for 9 years are now in fear of being ‘out of job’…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में अतिथि शिक्षकों की भर्ती को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। हाल ही में विश्वविद्यालय ने अतिथि शिक्षकों के लिए विज्ञापन जारी किया है, लेकिन इसमें वर्तमान में पढ़ा रहे शिक्षकों के पदों को भी खाली दिखाकर नए आवेदन मांगे गए हैं। इस निर्णय से वे शिक्षक नाराज़ हैं, जो पिछले 9 सालों से यहां सेवाएं दे रहे हैं।
पुराने शिक्षकों को फिर से प्रक्रिया से गुजरना होगा
शिक्षकों का आरोप है कि यह उच्च शिक्षा विभाग की पॉलिसी का उल्लंघन है। उनका कहना है कि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने हाल की भर्ती में अपने पुराने अतिथि शिक्षकों को बिना नई प्रक्रिया से गुजारे प्राथमिकता दी थी, लेकिन यहां ऐसा नहीं किया जा रहा।
कुलपति से मुलाकात, 6 सूत्रीय मांगें
अतिथि शिक्षकों ने कुलपति IAS महादेव कावरे को ज्ञापन सौंपा और 6 सूत्रीय मांगें रखीं। हालांकि, कुलपति ने उन्हें नियमों के तहत नई प्रक्रिया अपनाने की सलाह दी।
उच्च शिक्षा सचिव की सख्त चेतावनी
मामला जब उच्च शिक्षा सचिव डॉ. एस. भारतीदासन तक पहुंचा, तो उन्होंने साफ कहा कि पॉलिसी का पालन हर हाल में होगा। किसी भी तरह की नियमों में छेड़छाड़ पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विवाद के चलते शिक्षकों ने पढ़ाना बंद कर दिया है, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। अब सभी की निगाहें प्रशासनिक फैसले पर टिकी हैं, जो अनुभव और नियमों के बीच संतुलन तय करेगा।