chhattisagrhTrending Now

Police News: छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, की ये गलती तो पड़ेगी महंगी

Police News: रायपुर: रायपुर के पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर है. अब हेलमेट नहीं लगाना भारी पड़ सकता है. हेलमेट नहीं लगाने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है. एसएसपी लाल उमेद सिंह(SSP Lal Umed Singh) ने इस सम्बन्ध में निर्देश जारी कर दिया है.

एसएसपी लाल उमेद सिंह द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि “जिले के समस्त पुलिस अधिकारी-कर्मचारी को आदेशित किया जाता है कि जब भी दोपहिया वाहन चलाये या बैठें हेलमेट अवश्य लगावें. उक्त आदेश का पालन नहीं किये जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 129/194 (डी), 210 (बी) के तहत रूपये 1,000/- (रूपये एक हजार) का जुर्माना की राशि से दण्डित किया जायेगा. साथ ही विभागीय कार्यवाही करते हुए सेवा-पुस्तिका में सजा की प्रविष्टि की जावेगी.”

 

 

Share This: