PM Modi Mann Ki Baat: पीएम मोदी की ‘मन की बात’, शुभांशु शुक्ला की तारीफ से लेकर 12 मराठा किलों के किस्से तक की चर्चा

Date:

PM Modi Mann Ki Baat : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘मन की बात’ (PM Modi Mann Ki Baat) कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। 2014 में शुरू हुए इस कार्यक्रम का आज 124वां संस्करण है। पीएम मोदी हाल ही में मालदीव की यात्रा से वापस लौटे हैं। वहीं, संसद में ऑपरेशन सिंदूर से लेकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा हॉट टॉपिक बना हुआ है। ऐसे में संसद के मानसून सत्र के बीच यह पीएम मोदी का पहला संबोधन है, जिसपर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

शुभांशु शुक्ला की वापसी पर बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत शुभांशु शुक्ला से की। पीएम मोदी ने कहा, “शुभांशु जैसे ही अंतरिक्ष से लौटे पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। पूरा देश गर्व से भर गया। अगस्त 2023 में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बाद साइंस और स्पेस को लेकर देश में नया माहौल बना। इसे लेकर बच्चों में जिज्ञासा जागी। अब छोटे-छोटे बच्चे भी कहते हैं कि हम भी स्पेस में जाएंगे।”

नमो भारत पर मुझे मैसेज भेजें: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “आपने ‘इंस्पायर मानक’ अभियान का नाम सुना होगा। इसमें हर स्कूल से 5 बच्चे चुने जाते हैं और हर बच्चा नया आइडिया लेकर आता है। चंद्रयान 3 के बाद इनकी संख्या दो गुनी हो गई है। स्पेस सेक्टर में स्टार्टअप भी तेजी से बढ़ रही हैं। अगले महीने 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे है। आप इसे कैसे मनाएंगे। मुझे नमो भारत ऐप पर जरूर मैसेज भेजिएगा।”

12 मराठा किलों का किया जिक्र
‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि यूनेस्को ने 12 मराठा किलों को विश्व धरोहर का दर्जा दिया है। पीएम मोदी ने सभी किलों का इतिहास संक्षेप में पेश किया है। पीएम मोदी ने कहा –

11 किले महाराष्ट्र में और 1 किला तमिनाडु…हर किले से इतिहास का एक-एक पन्ना जुड़ा है। हर पत्थर एक ऐतिहासिक घटना का गवाह है। मैं सभी देशवसियों से आग्रह करता हूं कि इन किलों की यात्रा करें और अपने इतिहास को जानें।

स्वतंत्रता सैनानी खुदीराम बोस की फांसी का किस्सा
पीएम मोदी ने कहा, “बिहार का मुजफ्फरपुर शहर, तारीख 11 अगस्त 1908। लोगों की आंखों में आंसू थे और दिलों में ज्वाला। एक जेल में 18 साल का युवक अंग्रेजों के खिलाफ अपना देशप्रेम व्यक्त करने की कीमत चुका रहा था। जेल के अंदर अंग्रेज अफसर उसे फांसी देने की तैयारी कर रहे थे। उस युवा के चेहरे पर भय नहीं था बल्कि वो गर्व से भरे हुए थे। वो वीर युवा थे खुदीराम बोस”

पीएम मोदी ने बताया क्यों खास है अगस्त का महीना?
पीएम मोदी ने कहा, “अगस्त का महीना क्रांति का महीना है। 1 अगस्त को लोकमान्य बालगंगाधर की पुण्यतिथि होती है। 8 अगस्त को गांधी जी के नेतृत्व में भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई थी। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। हालांकि, आजादी के साथ बंटवारे की टीस भी जुड़ी है। इसलिए 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में मनाया जाता है। 7 अगस्त को ‘नेशनल हैंडलूम डे’ को भी 10 साल पूरे होने वाले हैं।”

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related