chhattisagrhTrending Now

CG News : नहाने गया युवक बाढ़ में बहा , तलाश में जुटी SDRF की टीम

CG News : खैरागढ़. खैरागढ़ में इतवारी बाजार क्षेत्र में शीतला मंदिर के पास 20 वर्षीय युवक अमित यादव तेज बहाव में बह गया. वह दोस्तों के साथ बाढ़ के पानी में नहा रहा था और मंदिर की छत से कूदकर खेलते समय पानी की तेज धार में फंस गया. उसके साथ दो अन्य युवक भी बहे थे, जो किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन अमित लापता हो गया. देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई. रातभर पुलिस ने खोजबीन की, पर सफलता नहीं मिली. SDRF की टीम रविवार सुबह से सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.

विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और प्रशासन पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा-“बगैर चेतावनी पानी छोड़ना जनता की जान से खिलवाड़ है. पिछले साल के बाढ़ पीड़ित आज तक मुआवज़े का इंतज़ार कर रहे हैं और अब फिर वही लापरवाही. प्रशासन सिर्फ कागजों में सक्रिय है, ज़मीन पर कुछ नहीं.” बिना किसी पूर्व सूचना या चेतावनी के प्रधानपाठ बैराज से अचानक पानी छोड़ा गया, जिससे खैरागढ़ शहर और आसपास के गांवों में अफरा-तफरी मच गई. इतवारी बाजार, जो शहर का प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र है, वहां दुकानों में पानी घुस गया और व्यापारियों का लाखो का सामान बह गया. कई किसानों की खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं.सबसे चिंताजनक स्थिति शहर की पिछड़ी बस्तियों में है, जहां न राहत शिविर हैं, न भोजन, न पीने का पानी. लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं.

Share This: