Mansa Devi Temple Stampede: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 7 लोगों की मौत की खबर

Mansa Devi Temple Stampede: हरिद्वार के मनसादेवी मंदिर में रविवार सुबह भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। सात लोगों की मौत जानकारी सामने आ रही है। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बताया कि वह मौके के लिए रवाना हो चुके हैं। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
जानकारी के अनुसार पैदल मार्ग पर बिजली का तार टूट कर गिरने से श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई, जिससे कई लोग गिरकर भीड़ में दब गए। फिलहाल मंदिर परिसर को खाली कर लिया गया है। कई श्रद्धालुओं को अचेत हालत में जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है।
दर्शन के लिए आई थी बहुत भीड़
श्रद्धालुओं ने जानकारी दी कि रविवार का दिन होने के कारण मंदिर में काफी भीड़ थी, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई। भगदड़ में कई लोग दबे थे। ऐसे में बहुत लोग घायल होंगे।
स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं सीएम धामी
हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुखद समाचार मिला है। स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस संबंध में लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं। स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।