BABY BITES COBRA : 1 साल के मासूम ने कोबरा को काटकर मार डाला, खुद बचा सुरक्षित

BABY BITES COBRA: 1 year old innocent child killed a cobra by biting it, himself remained safe
बेतिया, बिहार. बिहार के बेतिया जिले से एक चौंकाने वाली और चमत्कारी घटना सामने आई है, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है। मझौलिया प्रखंड के मोहच्छी बनकटवा गांव में एक साल के मासूम गोविंदा ने जहरीले कोबरा सांप को अपने दांतों से काटकर मौत के घाट उतार दिया। बच्चा अब पूरी तरह खतरे से बाहर है।
यह घटना शुक्रवार दोपहर की है। गोविंदा अपने घर में खेल रहा था, तभी करीब दो फीट लंबा कोबरा सांप घर में घुस आया। बच्चा उसे खिलौना समझ बैठा और पकड़कर उसके शरीर में दांत गड़ा दिए। बच्चा इतने जोर से काटा कि सांप के दो टुकड़े हो गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कुछ घंटों बाद बच्चा बेहोश हो गया। परिजन तुरंत उसे मझौलिया पीएचसी लेकर पहुंचे, जहां से गंभीर स्थिति में उसे बेतिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) रेफर किया गया।
जीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ. दिवाकांत मिश्रा के अनुसार, बच्चे के शरीर में जहर के कोई लक्षण नहीं पाए गए और अब उसकी हालत स्थिर है।
डॉक्टरों और गांववालों ने इस पूरी घटना को एक चमत्कार माना है। गांव में यह खबर चर्चा का विषय बनी हुई है और सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है। लोग इस मासूम की बहादुरी और बचाव को अविश्वसनीय मान रहे हैं।