chhattisagrhTrending Now

छत्तीसगढ़ गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह की तैयारियां शुरू, जारी हुआ निर्देश…

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर साय सरकार धूमधाम से रजत जयंती वर्ष मनाने की तैयारी कर रही है. इस अवसर पर 25 सप्ताह तक लगातार आयोजनों का सिलसिला चलेगा. इसकी शुरुआत 15 अगस्त 2025 से होगी, और समापन 06 फरवरी 2026 को होगा.रजत जयंती वर्ष पर किए जाने वाले आयोजनों के संबंध में धार्मिक, न्यास एवं धर्मस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए बैठक हुई, जिसमें राज्य शासन के सभी विभागों के सचिव, विभागाध्यक्ष, संभागायुक्त और जिला कलेक्टर शामिल हुए.

बैठक में बताया गया कि इस दौरान तमाम शासकीय विभागों के माध्यम से GYAN (गरीब, युवा, अन्नदाता एवं नारी) पर आधारित राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय, जनपद स्तरीय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन आयोजन का उद्देश्य सरकारी, निजी क्षेत्र एवं आम जनमानस की सक्रिय सहभागिता से जन गौरव और देश भक्ति को बढ़ावा देना होगा.
read more: – CG News : हॉस्टल में रहकर कर पढाई कर रहा 9वीं के छात्र ने घर में लगाई फांसी, मचा हड़कंप

रजत जयंती वर्ष के आयोजन में प्रत्येक विभाग विभागीय मंत्री के नेतृत्व में निर्धारित विशेष सप्ताह में पंचायत, जनपद, जिला एवं राज्य स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेंगे, जिसमें विभागीय योजनाओं एवं राज्य में 25 वर्षों में विभाग द्वारा किए गए कार्य का समावेश होगा. इसके लिए सभी विभागों को एक विशेष सप्ताह आबंटित किया गया है.

Share This: