chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

VISHNUDEV SAI DELHI VISIT : दिल्ली दौरे पर जाएंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्रिमंडल विस्तार पर हो सकती है चर्चा

VISHNUDEV SAI DELHI VISIT : Chief Minister Vishnudev Sai will visit Delhi, cabinet expansion may be discussed

रायपुर, 25 जुलाई 2025. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आगामी 30 जुलाई को दिल्ली दौरे पर रहेंगे। अपने इस दौरे में वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, छत्तीसगढ़ से जुड़े सांसदों और कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी उनकी मुलाकात संभावित मानी जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, इस दौरे के दौरान छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार और भाजपा संगठन में नई नियुक्तियों को लेकर महत्वपूर्ण बातचीत हो सकती है। प्रदेश में पिछले कुछ महीनों से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं चल रही हैं, और अब माना जा रहा है कि दिल्ली में होने वाली इस उच्चस्तरीय बैठक के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकती है।

सीएम साय के इस दौरे को राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इससे राज्य की आगामी राजनीतिक दिशा तय हो सकती है।

 

 

Share This: