पूर्व केबिनेट मंत्री विधायक राजेश मूणत और महापौर मीनल चौबे ने 1 करोड़ 8 लाख के नए विकास कार्यों के लोकार्पण कर जनता को दी सौगात

रायपुर – प्रदेश के पूर्व केबिनेट मन्त्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे सहित नगर निगम सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, लोक कर्म विभाग अध्यक्ष और शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड क्रमांक 37 के पार्षद श्री दीपक जायसवाल, जोन 7 जोन अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा, नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग के अध्यक्ष श्री मनोज वर्मा, स्वामी आत्मानंद वार्ड के पार्षद श्री आनंद अग्रवाल सहित गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों, आमजनों, बच्चों की उपस्थिति में रायपुर पश्चिम बिधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 7 अंतर्गत शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड क्रमांक 37 क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न 8 कार्यों का 1 करोड़ 8 लाख रूपये की स्वीकृत लागत वाले विभिन्न 8 नवीन विकास कार्यों का एकमुश्त लोकार्पण कर जनता को अनुपम सौगात दी है.
आज रायपुर नगर पालिक निगम के आयोजन में नए विकास कार्यों के लोकार्पण हेतु वार्ड 37
में सभी 8 विभिन्न स्थानों पर नन्ही कन्याओँ का हल्दी कुमकुम लगाकर गृह प्रवेश करवाने की तर्ज पर जनता हेतु लोकार्पण किये जाने की पद्धति की चर्चा करते हुए प्रदेश के पूर्व केबिनेट मन्त्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने सराहा और कहा कि उन्होंने नन्ही कन्याओँ को हल्दी कुमकुम लगाकर गृह प्रवेश करवाने ko तर्ज पर लोकार्पण करवाने की पद्धति शासकीय कार्य में आज पहली बार देखी है. लोकार्पण हेतु ऐसी पद्धति नगर पालिक निगम रायपुर का एक सराहनीय कार्य है.
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड में 1 करोड़ 8 लाख के नए विकास कार्यों की एकमुश्त लोकार्पण सौगातें मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री दीपक जायसवाल की सक्रिय और जागरूक कार्यशैली को सराहा. महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने सभी नागरिकों को सावन के पवित्र मास की हार्दिक शुभकामनायें दीं.
प्रदेश के पूर्व केबिनेट मन्त्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत और महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने नगर निगम सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, लोक कर्म विभाग अध्यक्ष और शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड क्रमांक 37 के पार्षद श्री दीपक जायसवाल, मगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग के अध्यक्ष श्री मनोज वर्मा, नगर निगम जोन 7 जोन अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा, स्वामी आत्मानंद वार्ड क्रमांक 38 के पार्षद श्री आनंद अग्रवाल, एमआईसी सदस्य प्रतिनिधि श्री अशोक पाण्डेय, सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री बजरंग खंडेलवाल, नगर निगम जोन 7 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता श्री ईश्वर लाल टावरे सहित गणमान्यजनों, महिलाओं, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों, आमजनों, बच्चों की उपस्थिति में रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड क्रमांक 37 अंतर्गत मेघा मारुति के सामने वन्दना ऑटो के बाजू में अधोसंरचना मद अंतर्गत 50 लाख में सामुदायिक भवन निर्माण का फीता काटकर लोकार्पण करते हुए शानदार सौगात दी.
वार्ड 37 के क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक भवन में विद्युतीकरण, टाइल्स, अन्य कार्यों, आमातालाब उद्यान में ओपन जिम, आमातालाब में हमर क्लीनिक के पास मुंडन चबूतरा निर्माण और शेड निर्माण कार्य, वार्ड में अपूर्ण सामुदायिक भवन को पूर्ण करने के कार्य, शासकीय प्राथमिक शाला रामकुण्ड में शौचालय मरम्मत और मैदान समतलीकरण कार्य, बजरंग नगर में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण कर नागरिकों को एकमुश्त शानदार सौगात दी. नगर निगम लोक कर्म विभाग अध्यक्ष और वार्ड 37 पार्षद श्री दीपक जायसवाल ने नगर निगम जोन 7 अंतर्गत शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड क्रमांक 37 में वार्ड के 8 भिन्न स्थानों में विविध नए विकास कार्यों का एक करोड़ 8 लाख की स्वीकृत लागत से नागरिकों को दी गयी एकमुश्त लोकार्पण की शानदार सौगात पर समस्त वार्डवासियों की ओर से प्रदेश के पूर्व केबिनेट मन्त्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, एमआईसी सदस्य श्री मनोज वर्मा, जोन 7 जोन अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा, पार्षद श्री आनंद अग्रवाल के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया.