हम पत्रकारिता में जीते हैं और उसी में जीने की कोशिश करते हैं’ – रामअवतार तिवारी

We live in journalism and try to live in it’ – Ram Avatar Tiwari
रायपुर, 19 जुलाई 2025। दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच के 15वें स्थापना दिवस समारोह में प्रधान संपादक रामअवतार तिवारी ने अपने अनुभवों और पत्रकारिता के मूल्यों को साझा करते हुए कहा कि अखबार चलाना केवल व्यवसाय नहीं बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी है।
तिवारी ने कहा, “मैं पत्रकारिता में जीता हूं और उसी में जीने की कोशिश करता हूं। हमारा उद्देश्य सिर्फ खबर देना नहीं, बल्कि समाजिकसरोकार और प्रदेश के हित में जागरूकता लाना है।”
उन्होंने स्वीकार किया कि अखबार और मीडिया चलाने में पूंजी निवेश की चुनौती बड़ी है, लेकिन उन्होंने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। “हम उन्हीं लोगों को प्रोत्साहित करते हैं, जो समाज और प्रदेश के लिए सकारात्मक काम करते हैं। हमारा अखबार धीरे–धीरेलेकिन मजबूत कदमों से आगे बढ़ रहा है।”
सोशल मीडिया और डिजिटल पत्रकारिता का जिक्र
रामअवतार तिवारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ वॉच केवल प्रिंट तक सीमित नहीं है। “हम सोशल मीडिया और यूट्यूब पर भी सक्रिय हैं।खबरों का विश्लेषण करके जनता तक सही और निष्पक्ष सूचना पहुंचाने का प्रयास करते हैं।”
गुरुओं और सहयोगियों का आभार
उन्होंने कहा कि इस सफर में कई वरिष्ठ पत्रकारों और सहयोगियों ने उन्हें पत्रकारिता का रास्ता सिखाया। “हमारा अखबार सामाजिकसरोकार को केंद्र में रखकर काम करता है। यही कारण है कि आज 15 वर्षों में छत्तीसगढ़ वॉच ने लोगों का विश्वास जीता है।”
सरकार और नई औद्योगिक नीति की सराहना
तिवारी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और अन्य नेताओं की कार्यशैली की प्रशंसा की।
“हमारी सरकार ने जो नई उद्योग नीति लागू की है, उससे पूरे देश में छत्तीसगढ़ की छवि सकारात्मक रूप से मजबूत हो रही है। अब नयारायपुर ही नहीं, बल्कि राज्य के सभी क्षेत्रों में विकास की लहर दिख रही है।”
उन्होंने फिल्म जगत से आए अनुज शर्मा और उद्योगपति राजीव अग्रवाल का भी विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि ये लोग राज्य के विकास में नई ऊर्जा ला रहे हैं।