Trending Nowमनोरंजनशहर एवं राज्य

KIARA SIDHARTH BABY : सिद्धार्थ-कियारा के घर आई नन्ही परी, फैंस में खुशी की लहर

KIARA SIDHARTH BABY : A little angel has arrived at Siddharth-Kiara’s house, wave of happiness among fans

रायपुर। KIARA SIDHARTH BABY बॉलीवुड के प्यारे कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी माता-पिता बन गए हैं। दोनों ने हाल ही में अपनी पहली संतान, एक नन्ही परी का मुंबई के सर एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में स्वागत किया है। कियारा और उनकी बेटी दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं।

सिद्धार्थ और कियारा ने फरवरी 2023 में राजस्थान के जैसलमेर में एक शाही और निजी समारोह में शादी रचाई थी। इसके बाद फरवरी 2025 में कियारा ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी, और फिर Met Gala 2025 में अपने बेबी बंप के साथ ग्लैमरस अंदाज़ में नज़र आई थीं।

KIARA SIDHARTH BABY हालांकि इस खुशखबरी की अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के दोस्त सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयों से सराबोर कर रहे हैं।

फैंस बोले – ‘अब बॉलीवुड की सबसे क्यूट फैमिली बन गई!’

KIARA SIDHARTH BABY सिद्धार्थ और कियारा की इस नई पारी ने उनके फैंस के बीच एक खास जगह बना ली है। प्यार, समझदारी और एकजुटता की मिसाल बन चुके इस कपल की फैमिली स्टोरी अब नई पीढ़ी के लिए इंस्पिरेशन बन रही है।

 

 

Share This: