टोल प्लाज़ा पर हुए NSUI के विरोध प्रदर्शन मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू, अध्यक्ष समेत 9 पदाधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज

Date:

रायपुर। तरपोंगी टोल प्लाज़ा पर बीते रविवार को हुए NSUI के विरोध प्रदर्शन के मामले में अब कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है। चक्काजाम और यातायात बाधित करने के आरोप में NSUI के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे सहित 9 नामजद पदाधिकारियों और अन्य अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। मामला धरसीवां थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

क्या था मामला?
13 जुलाई को NSUI रायपुर जिला इकाई द्वारा टोल टैक्स, छात्र हित, और स्थानीय बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर तरपोंगी टोल प्लाज़ा पर प्रदर्शन किया गया था। प्रदर्शन की अगुवाई NSUI के जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी ने की, जबकि प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे की मौजूदगी में सैकड़ों छात्र कार्यकर्ता टोल प्लाज़ा पर जुटे। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने टोल का घेराव कर चक्काजाम किया, जिससे रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर लंबा जाम लग गया।

FIR में नामजद पदाधिकारी
नीरज पांडे (प्रदेश अध्यक्ष)
प्रशांत गोस्वामी (जिला अध्यक्ष)
अमित शर्मा (उपाध्यक्ष)
लेमन सोनवानी
विशाल कुकरेजा
जग्गू जांगड़े
वैभव मुजेवार
भावेश साहू
जितेश वर्मा सामेत कई अन्य अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी कार्रवाई दर्ज हुई है।
FIR में किन धाराओं में दर्ज हुआ मामला?

बता दें कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बी.एन.एस की धारा 191 (2) यानी दंगा करने और 126 (2) गलत तरीके से रोकने के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

उड़ीसा दौरे पर छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन के प्रदेशाध्यक्ष का भव्य स्वागत

नीरज शर्मा संवाददाता  शिवरीनारायण ✍️ चांपा। उड़ीसा दौरे के दौरान...

Chhattisgarh Assembly Special Session: मुख्यमंत्री साय ने तीन दिवंगत जनप्रतिनिधियों के योगदान को किया याद…

Chhattisgarh Assembly Special Session: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र...